युवा कौशल के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : उपमुख्यमंत्री

दोमाना। सरकार युवा कौशल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इंजीनियरों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, अनुसंधान के लिए धन और औद्योगिक सहयोग की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह बातें उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने सरकारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जीसीईटी) मरजाली भलवाल में 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कहीं। यह सम्मेलन आईआईटी खड़गपुर के साथ तकनीकी सहयोग और विश्व विश्वविद्यालयों के संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन में जीसीईटी जम्मू के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर सांसद जुगल किशोर शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा शांतमनु, प्राचार्य जीसीईटी डॉ. सुमेरू शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 03:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




युवा कौशल के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : उपमुख्यमंत्री #Jammu #Domana #Education #SubahSamachar