Jammu News: काॅलेज या फिर डंपिंग यार्ड को किया जाए स्थानांतरित

भलवाल के असरावा गांव में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में छात्रों ने करवाया समस्या से अवगतएकीकृत ठोस अपशिस्ट प्रबंधन संयंत्र के विरोध में दिखे ग्रामीणसंवाद न्यूज एजेंसीदोमाना। गवर्नमेंट कॉलेज पलौड़ा या फिर डंपिंग यार्ड को यहां से स्थानांतरित किया जाए। बदबू की वजह से पढ़ाई करना मुश्किल हो रही है। डंपिंग यार्ड से कॉलेज का पानी भी दूषित हो चुका है। छात्र मास्क पहनकर स्कूल आने के लिए मजबूर हैं। यह मांग कॉलेज के छात्रों ने प्रशासन की ओर से एकीकृत ठोस अपशिस्ट प्रबंधन संयंत्र के संबंध में भलवाल के असरावा गांव में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उठाई है।इस दौरान ग्रामीणों ने भी विरोध जताया। पूर्व सरपंच राजदेव सिंह, राजन सिंह, रोहित वर्मा, राकेश सिंह ने कहा कि जीएमसी की गाड़िया जब कूड़ा लेकर आती है तो उनके ऊपर तिरपाल नहीं होता है, जिस कारण कूड़ा सड़कों पर बिखर जाता है। जीएमसी शहरों के कुत्तों को उठाकर गांव की ओर ला रही है। शहर की गंदगी गांव में फेंकी जा रही है। जम्मू-कश्मी प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (जेकेपीसीसी) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों की आपत्तियां दर्ज की गईं। आयुक्त जेएमसी देवांश यादव ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के बारे में आसपास के क्षेत्रों के लोगों की राय लेना था। जिला विकास परिषद के अध्यक्ष भारत भूषण, विधायक जम्मू उत्तर शाम लाल शर्मा और क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों ने पैनल के समक्ष विचार रखे। भारत भूषण ने कहा कि घो मन्हासा और सोहांजना के बीच तवी नदी के किनारे हजारों कनाल सरकारी जमीन है। वहां पर डंपिंग यार्ड को शिफ्ट किया जाए। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी, नेता और जनता ने बदबू के कारण मास्क पहने हुए थे।इस मौके पर विधायक शाम लाल शर्मा और राकेश कुमार, मंडल अधिकारी पीसीसी सांबा उत्तर (सदस्य) अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।-------पर्यावरण मंत्रालय के पास भेजी जाएगी रिपोर्टजेकेपीसीसी की एफआई डिंपल शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट पर्यावरण और वन मंत्रालय को भेजी जाएगी, जहां गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा इसका मूल्यांकन किया जाएगा और सभी हितधारकों और प्रतिभागियों की जानकारी के लिए जेकेपीसीसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 03:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: काॅलेज या फिर डंपिंग यार्ड को किया जाए स्थानांतरित #Jammu #Domana #DumpingSight #SubahSamachar