Jammu News: शादी समारोह में फायरिंग करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

वीडियो शेयर होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया था मामलाघरोटा के रति छपड़ी में समारोह के दौरान पिस्तौल से चलाई थी गोलियांसंवाद न्यूज एजेंसीदोमाना। घरोटा थाना पुलिस ने शादी समारोह में हवाई फायर करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मोहन सिंह निवासी मरजाली, संतोख सिंह निवासी रति छपरी बरन और बहादुर सिंह निवासी बोमल (अखनूर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घरोटा के रति छपड़ी में गत दिनों हुए समारोह के दौरान आरोपियों ने पिस्तौल से कई राउंड फायर किए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर पुलिस ने जांच कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने तीनों को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के लापरवाह और खतरनाक व्यवहार, खासकर जश्न में फायरिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: शादी समारोह में फायरिंग करने के आरोप में तीन गिरफ्तार #Jammu #Domana #Crime #Arrest #SubahSamachar