Jammu News: जीजीएम साइंस कॉलेज में मनाया पृथ्वी दिवस
संवाद न्यूज एजेंसीजम्मू। गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज (जीजीएमएससी) जम्मू में पीजी भूविज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत रहने की जरूरत है, खासकर जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों व बढ़ते संसाधनों पर स्थिरता लानी होगी। उन्होंने हाल ही में रामबन की त्रासदी का उदाहरण देते हुए छात्रों व अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भू-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संग्रहालय को एक प्रमुख शैक्षणिक व सांस्कृतिक आकर्षण के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग, जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रो. वंदना खजूरिया, डॉ. सुदीप कानूनगो, डॉ. बिंद्रा थुसू, प्रो. अनिल थापा, डॉ. मीनू शर्मा, डॉ. शिव पांडे, डॉ. यूनिस अहमद, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. रउफ अहमद, डॉ. हनी शर्मा, डॉ. तनवीर अहमद व रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 03:20 IST
Jammu News: जीजीएम साइंस कॉलेज में मनाया पृथ्वी दिवस #Jammu #Domana #ArthDay #SubahSamachar