Jammu News: कश्यप समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि की जयंती

विवेकानंद चौक स्थित अग्रवाल सभा हाल में हुआ कार्यक्रमसरकार से महर्षि की मूर्ति की स्थापना व जयंती पर अवकाश की उठाई मांगसंवाद न्यूज एजेंसी जम्मू। विवेकानंद चौक स्थित अग्रवाल सभा हाल में रविवार को कश्यप समाज की ओर से महर्षि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट सुरेश डोगरा ने प्रदेश सरकार से कश्यप ऋषि की प्रतिमा स्थापित करने व जयंती पर अवकाश की मांग की। उन्होंने कहा कि समुदाय हमेशा भाईचारे और एक-दूसरे के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा देता रहा है। यह समुदाय हमेशा सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक रूप से वंचित रहा है। वह समुदाय को सभी क्षेत्रों में शिखर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई राज्य में जयंती पर सरकारी अवकाश होता है। इसलिए सरकार से यूटी में हर साल महर्षि कश्यप की जयंती पर 5 अप्रैल को अवकाश की मांग है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में छह लाख से अधिक समुदाय के लोग हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में जागरूकता पैदा करना व महर्षि के दिखाए गए रास्ते के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस मौके पर दर्शन मेहरा, जगविंदर टाक, राकेश ओमी, आशा मेहरा, सुलिंदर बमोत्रा, जगदीश कश्यप, राजन कश्यप, विवेक कश्यप, केशव मास्की, बिंदु, सुमन डोगरा, राज कुमार, आरके सोढ़ी व अजय मेहरा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: कश्यप समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि की जयंती #Jammu #Culture #MaharishiKasyapJyanti #SubahSamachar