Jammu News: जयंती पर बाबा सैन भगत को किया याद

संवाद न्यूज एजेंसीजम्मू। शहर के रानी पार्क स्थित सैन समाज सभा भवन में मंगलवार को एक कार्यक्रम हुआ। इसमें संत शिरोमणि बाबा सैन भगत महाराज की 725वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा सैन की कथा व आरती की गई। उसके बाद हवन कर पूर्णाहुति के साथ लंगर का शुभारंभ किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया। सैन सभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण फोता ने कहा कि आज हम न केवल एक महान संत के जन्म का सम्मान करते हैं, बल्कि उनके द्वारा दिए गए शाश्वत करुणा व विश्वास के योगदान का भी सम्मान करते हैं। उन्होंने इस शुभ अवसर पर अपने समुदाय के सदस्यों और आम नागरिकों को बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 03:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: जयंती पर बाबा सैन भगत को किया याद #Jammu #Culture #BirthAniversary #SubahSamachar