Jammu News: तालाब तिल्लो-कैनाल हेड सड़क किनारे पार्किंग में तारकोल का इंतजार

अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। तालाब तिल्लो-कैनाल हेड सड़क के किनारे पार्किंग स्थल में अभी तक तारकोल नहीं बिछ पाई है। डिवाइडर नहीं बने हैं और पार्कों की भी हालत खराब है। परियोजना का दस फीसदी काम शेष है। यह कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहा है। काम पूरा होने से बोहड़ी, पाटा बोहड़ी सहित आसपास के इलाकों से ज्यूल चौक आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। कन्वेंशन सेंटर और अधिकारियों के आवास भी इसी मार्ग पर हैं, जिस कारण आवाजाही ज्यादा रहती है। परियोजना के तहत कुल 20.21 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यहां पर वाटर एटीएम और वाटर कूलर भी स्थापित किए जाने हैं। 18 मई 2022 को काम शुरू हुआ, दो बार डेडलाइन बढ़ी: परियोजना पर 18 मई 2022 को काम शुरू हुआ। इसे पूरा करने की डेडलाइन 30 जून 2023 रखी गई थी। फिर इसे दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद दिसंबर 2024 को डेडलाइन पार होने के बाद इसे जुलाई 2025 तक बढ़ाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: तालाब तिल्लो-कैनाल हेड सड़क किनारे पार्किंग में तारकोल का इंतजार #Jammu #CanalHeadRoadProblem #SubahSamachar