Jammu News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शहर में सुरक्षा चौक-चौबंद

प्रमुख चौक-चौराहों, हाईवे, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनातजगह-जगह नाके लगाकर वाहनों, यात्रियों और संदिग्ध लोगों की ली जा रही तलाशीसंवाद न्यूज एजेंसीजम्मू। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी गई है। प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, हाईवे और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों, यात्रियों और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों की टुकड़ियां गश्त कर रही हैं। किसी भी संदिग्ध को देखते ही उससे पूछताछ की जा रही है। शहर में आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शाम से लेकर रात तक जीआरपी जम्मू ने रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी वाहनोें को खंगाला व वाहन चालकों के पहचान पत्र देखते हुए उन्हें भीतर जाने की अनुमति दी। पलेटफार्म पर भी सुरक्षा कर्मी गश्त करते रहे। बिक्रम चौक, इंदिरा चौक, बस स्टैंड और पंजतीर्थी में पुलिस ने नाका लगाया है। साथ ही शहर के सभी नाकों पर तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शहर में सुरक्षा चौक-चौबंद #Jammu #Attack #Security #SubahSamachar