Jammu Kashmir Weather Live: कॉल-इंटरनेट सेवा बाधित, 18 ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद, गृहमंत्री ने फोनकर जानी स्थिति

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन कटड़ा में भारी बारिश के चलतेमाता श्री वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास मंगलवार को भूस्खलन हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और अन्य कई घायल हो गए हैं।करीब छह लोग घायल हो गए और कुछ के दबे होने कीआशंका है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए भूस्खलन होने कीजानकारी साझा की है। भूस्खलन के बाद बड़े स्तर पर राहत-बचावकार्य किया जा रहा है। रियासी पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ अलर्ट मोड पर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir Weather Live: कॉल-इंटरनेट सेवा बाधित, 18 ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद, गृहमंत्री ने फोनकर जानी स्थिति #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #JammuKashmirLandslide #JammuRainFloods #JammuKashmirCloudburst #KatraLandslide #VaishnoDeviLandslide #SubahSamachar