Jammu News: 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा करवाएं पंजीकरण

मतदाता सूची विशेष सारांश संशोधन में भाग लेने की अपीलअमर उजाला ब्यूरोजिम्मू। मुख्य चुनाव अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 77 नगरोटा और 27 बडगाम के नागरिकों से मतदाता सूची के चल रहे विशेष सारांश संशोधन (एसएसआर) में भाग लेने की अपील की है। अभियान 8 अप्रैल को शुरू हुआ था जबकि 24 अप्रैल को समाप्त होगा। केवल दो दिन शेष रहने के साथ अब तक विधानसभा क्षेत्र 27 बडगाम और 77 नगरोटा में क्रमशः 1069 फॉर्म और 1575 फॉर्म प्राप्त हुए हैं। सभी नागरिक जो 1 अप्रैल 2025 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं और अभी तक मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, उनसे एक बार फिर 24 अप्रैल से पहले मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने का अनुरोध किया जाता है। मतदाता के रूप में पंजीकरण करना एक मौलिक अधिकार और नागरिक कर्तव्य है। पात्र उम्मीदवार अपने संबंधित बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता हेल्पलाइन ऐप www.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा करवाएं पंजीकरण #Jammu #Administration #Election #SubahSamachar