Delhi News : आज खुली रहेगी यूनिवर्सिटी पर नहीं लगेगी क्लास, जामिया प्रशासन ने जारी की सूचना

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने बृहस्पतिवार देर शाम छात्रों के नाम नोटिस जारी करके शुक्रवार को क्लासेस नही लगने की सूचना जारी की है। जामिया प्रशासन का कहना है कि पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने पहले भी गणतंत्र दिवस समारोह के अगले दिन कक्षाओ का स्थगित रखने का फैसला लिया था, ताकि कार्यक्रम में लगे शिक्षको समेत अन्य कर्मियों को एक दिन का आराम मिल सके। जामिया के रजिस्ट्रार एम नजीम हैदर की ओर से जारी नोटिस में लिखा है की यूनिवर्सिटी खुली रहेगी पर छात्रों के लिए नही। सभी स्कूल, सेंटर और विभागों का कामकाज सामान्य तरीके से चलेगा , लेकिन कक्षाएं नही लगेंगी। इसलिए छात्र कैंपस नही आए। इससे पहले लाइब्रेरी पहले ही शनिवार तक गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया था। जामिया प्रशासन का कहना है कि कक्षाओं को स्थगित रखने का फैसला डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग के चलते नही लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 01:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News : आज खुली रहेगी यूनिवर्सिटी पर नहीं लगेगी क्लास, जामिया प्रशासन ने जारी की सूचना #CityStates #Delhi #JamiaMilliaIslamia #SubahSamachar