Jalore News: सड़क पार कर रही वृद्धा को बस ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने वाहन जब्त किया
शहर के अस्पताल चौराहे पर कल शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में सड़क पार कर रही वृद्ध महिला बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तसखाना बावड़ी निवासी वीरी पत्नी खेताराम सड़क किनारे खड़ी थीं। इसी दौरान सवारियां चढ़ा रही बस अचानक आगे बढ़ी और वृद्ध महिला उसकी चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका भिक्षुक थी और बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्रों में भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। ये भी पढ़ें:School Closed:जयपुर में भारी बारिश का कहर, 25-26 अगस्त को सभी स्कूल-आंगनवाड़ी बंद; प्रशासन ने जारी किया आदेश पुलिस ने बताया कि यह बस रोजाना शाम 4:30 बजे नगर परिषद के सामने खड़ी रहती है और 5 बजे महेशपुर, बादनवाड़ी सहित अन्य इलाकों के लिए रवाना होती है। रविवार को भी बस निर्धारित समय पर खड़ी थी। इसी दौरान सामने खड़ी महिला ड्राइवर को नजर नहीं आई और बस बढ़ाते ही यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और बस को जब्त कर लिया। घटनास्थल का मौका मुआयना कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। बाद में पुलिस ने समझाइश कर भीड़ को हटाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 09:05 IST
Jalore News: सड़क पार कर रही वृद्धा को बस ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने वाहन जब्त किया #CityStates #Jalore #Rajasthan #JaloreAccident #HospitalIntersection #BusAccident #DeathOfOldWoman #RoadAccident #DistrictHospital #PoliceInvestigation #SubahSamachar