Jalaun: आटा रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, जाम में फंसी प्रसव पीड़िता की एंबुलेंस
जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में झांसी–कानपुर रेलखंड पर स्थित आटा रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 65 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण मालगाड़ी लगभग 20 मिनट तक रुकी रही, जिससे फाटक बंद रहने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई। इसी दौरान प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को ले जा रही एक एंबुलेंस भी फंसकर रह गई।सुबह करीब 10:20 बजे उरई से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी जैसे ही आटा रेलवे क्रॉसिंग नंबर 189 के पास खंभा संख्या 1257 पर पहुंची, तभी वृद्ध अचानक ट्रैक पर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाटक बंद होने के कारण लोग रुके हुए थे। तभी किसी वजह से वृद्ध ट्रैक की ओर बढ़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:55 IST
Jalaun: आटा रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, जाम में फंसी प्रसव पीड़िता की एंबुलेंस #CityStates #Kanpur #Jalaun #JalaunNews #JalaunCrimeNews #SubahSamachar
