Punjab: जूडो की नेशनल प्लेयर भी क्रिकेट की दीवानी, महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद लड़कियों में बढ़ा क्रेज

पंजाब हमेशा से ही खेलों के लिए प्रसिद्ध रहा है। जालंधर जिसे हॉकी का मक्का कहा जाता है वहां अब क्रिकेट की जड़ें भी पनपने लगीं हैं। जो लड़कियां क्रिकेट की एबीसीडी भी नहीं जानती थी उनके हाथ में भी गेंद-बल्ला आ गए हैं। इसके लिए सबसे प्रेरणास्रोत भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड चैंपियन बनना है। मंगलवार को जब अमर उजाला की टीम ने 1947 में स्थापित गवर्नमेंट कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन का दौरा किया तो कुछ रोचक तथ्य सामने आए। यहां लड़कियां क्रिकेट खेलना तो छोड़ो नाम भी नहीं जानती थी लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप में बहुत कुछ बदल दिया। स्कूल की छात्रा संजना जोकि नेशनल की जूडो प्लेयर है, वह भी क्रिकेट खेलना शुरू कर चुकी है क्योंकि टीम ने विश्व में ख्याति प्राप्त की है और क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया है। उन्हें भी हरमन की तरह क्रिकेट में बल्लेबाजी करना पसंद है। संजना ने कहा कि मेरी बड़ी बहन और भाई भी जूडो खिलाड़ी हैं और घर में माहौल भी ऐसा ही रहता है। अब तो ग्राउंड पर क्रिकेट खेलनी शुरू कर दी है और मैं ही नहीं और भी लड़कियां खेलती हैं। महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हो या अमनजोत कौर इन्होंने पंजाब के लोगों की सोच बदल दी है। यहां लोग कबड्डी और हॉकी के दीवाने थे अब क्रिकेट भी पसंद करने लगे हैं। छात्रा निशा कुमारी, शबनम और नेहा (तीनों) जूडो खिलाड़ियों ने कहा कि पहले पंजाब में क्रिकेट को लोग कम पसंद करते थे यही एक बड़ा कारण है कि कई स्कूलों में क्रिकेट ग्राउंड नहीं है पर अब क्रिकेट भी खेलना शुरू कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: जूडो की नेशनल प्लेयर भी क्रिकेट की दीवानी, महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद लड़कियों में बढ़ा क्रेज #CityStates #Jalandhar #Chandigarh-punjab #WomenWorldCup #Cricket #Punjab #SubahSamachar