Jaisalmer News: तनोट माता के दर्शन करने पहुंचे राजनाथ, लौंगेवाला बॉर्डर पर थार शक्ति अभ्यास का अवलोकन किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास भारतीय सेना के थार शक्ति अभ्यास का अवलोकन किया और रेगिस्तान में युद्धक तैयारियों, साहस और पेशेवर क्षमता के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की। जैसलमेर में दो दिवसीय दौरे पर रहे सिंह ने लौंगेवाला बॉर्डर पोस्ट पर यह अभ्यास देखा, जहां सैकड़ों सैनिकों ने रेगिस्तानी इलाके में आधुनिक युद्धक कौशल और समेकित युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास में रोबोटिक म्यूल्स, ड्रोन, रोबोट कुत्ते, एटर N1200 वाहन, टैंक और हेलीकॉप्टर जैसे आधुनिक प्लेटफॉर्म शामिल थे, जो तकनीक-संचालित युद्ध पर भारत के बढ़ते ध्यान को दर्शाते हैं। इस दौरान उन्होंने सैनिकों और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत भी की। सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि 1971 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को राजस्थान के लौंगेवाला युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की। ये भी पढ़ें:Rajasthan:रक्षा मंत्री ने आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में लांच किए तीन नए एप, सैनिकों को मिलेगी बेहतर सुविधा दिन की शुरुआत में रक्षा मंत्री ने सीमा के पास स्थित ऐतिहासिक तनोट माता मंदिर का दौरा किया, जहां उनके साथ सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और बैटल एक्से डिवीजन कमांडर मेजर जनरल आशीष खुराना भी थे। मंदिर में सिंह का स्वागत बीएसएफ के डीआईजी जतिंदर सिंह बिंजी, कमांडेंट नीरज शर्मा और असिस्टेंट कमांडेंट विकास नारायण सिंह ने किया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर पास स्थित महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और मनसा माता मंदिर के निकट खेजड़ी पेड़ पर शुभकामनाओं का प्रतीक एक पवित्र कपड़ा बांधा। यह पारंपरिक अनुष्ठान इच्छाओं की पूर्ति का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तानी बलों द्वारा गिराए गए निष्फल बम भी देखे, जो मंदिर परिसर में सुरक्षित रखे गए हैं और आस्था एवं दिव्य संरक्षण का प्रतीक हैं। रक्षा मंत्री ने कहा- "जैसलमेर में तनोट राई माता मंदिर का दौरा करके अपने आप को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। इस मंदिर की ऊर्जा अत्यंत प्रभावशाली है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 16:57 IST
Jaisalmer News: तनोट माता के दर्शन करने पहुंचे राजनाथ, लौंगेवाला बॉर्डर पर थार शक्ति अभ्यास का अवलोकन किया #CityStates #Jaisalmer #Rajasthan #TanotMata #LongewalaBorder #Indo-pakBorder #WarExercise #UnionDefenceMinister #RajnathSingh #MilitaryExercise #Indo-pakWar #SubahSamachar
