Jaisalmer Bus Fire Live: अपनों को खोने के दर्द में परिजन, डीएनए जांच शुरू, पांच मरीजों की हालत बिगड़ी

कल जैसलमेर में थईयात गांव के पास हुई भयानक बस दुर्घटना में अब तक 20 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है और कई गंभीर घायल जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाजरत है। हादसे की भयावहता ऐसी कि कई शव बस के भीतर एक-दूसरे से चिपके मिले। ऐसे में शवों की पहचान को लेकर प्रशासन ने डीएनए जांच की व्यवस्था की है। मृतकों की पहचान के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर के कॉटेज संख्या 4 एवं 5 और जवाहर अस्पताल, जैसलमेर के ट्रॉमा सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि जिनके परिजन इस हादसे के बाद लापता हैं, वे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। जोधपुर हेल्पलाइन नंबर: जिला नियंत्रण कक्ष: 0291-2650349, 2650350 महात्मा गांधी अस्पताल: 9414159222 राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), जोधपुर: 9414919021 जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर: ट्रॉमा सेंटर, जवाहर अस्पताल: 9460106451, 9636908033 जिला हेल्पलाइन: 9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaisalmer Bus Fire Live: अपनों को खोने के दर्द में परिजन, डीएनए जांच शुरू, पांच मरीजों की हालत बिगड़ी #CityStates #Jaisalmer #Jaipur #Rajasthan #JaisalmerBusFireAccident #MinisterGajendraSinghKhimsar #जैसलमेरबसहादसा #जैसलमेरबसहादसाकाकारण #BusFireInJaisalmer #HealthMinisterGajendraSinghKhimsarStatementO #SubahSamachar