Jaisalmer Bus Fire Accident Live: पटाखों के कारण बस बनी आग का गोला,10 से 12 लोगों के जिंदा जल जाने की आशंका

जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। हादसे में 3 बच्चों और 4 महिलाओं समेत लगभग 15 यात्री झुलस गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास हुई। बस में 57 यात्री सवार थे। बस जैसे ही करीब 20 किलोमीटर चली, इसके पीछे से धुआं उठना शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में आग पूरे वाहन को अपने घेरे में ले लिया। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। दमकल विभाग और पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इंजन या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaisalmer Bus Fire Accident Live: पटाखों के कारण बस बनी आग का गोला,10 से 12 लोगों के जिंदा जल जाने की आशंका #CityStates #Jaisalmer #Rajasthan #JaisalmerBusFire #JodhpurBusAccident #RajasthanBusFireNews #JaisalmerJodhpurHighwayFire #BusCatchesFireRajasthan #JaisalmerLatestNews #JodhpurLatestUpdate #SubahSamachar