Jaipur News: दिव्य नेत्रकुंभ में पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, रामदेवरा में नेत्र अस्पताल की घोषणा

जैसलमेर में लोकदेवता बाबा रामदेवजी की पावन भूमि रामदेवरा इन दिनों अखण्ड जयकारों से गूंज रही है। यहां जारी लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं, जातरुओं, राज्य सरकार के मंत्रियों और समाज के अग्रजजनों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नेत्रकुंभ का दौरा किया और इसे अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा दिव्यांगजनों और नेत्ररोग निवारण के क्षेत्र में सक्षम संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। नेत्रकुंभ के लिए 20 लाख की स्वीकृति खचाखच भरे सभागार में जातरुओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने नेत्रकुंभ हेतु 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सीमांत क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है और प्रदेश सरकार इसमें हर संभव सहयोग करेगी। सीमा क्षेत्र को मिलेगा नया अस्पताल वरिष्ठ चिकित्सकों और तकनीशियनों से चर्चा के दौरान दिया कुमारी ने माना कि सीमा क्षेत्र की विकट जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के चलते यहां नेत्ररोग व्यापक हैं। इसे देखते हुए उन्होंने क्षेत्र में अस्पताल खोलने की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही यह उनका विभाग नहीं है, लेकिन वे स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर इस विषय में पहल करेंगी और विस्तृत अध्ययन के बाद प्रस्ताव लाएंगी। यह भी पढ़ें-Jaipur News:पूर्व CM ने बेनीवाल-किरोड़ी पर लगाया सरकार गिराने का आरोप, मीणा बोले- असली सूत्रधार तो गहलोत खुद सक्षम संस्था की प्रयासों की तारीफ उपमुख्यमंत्री ने सक्षम संस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा नेत्रजांच और चश्मों की सुविधा अंतिम छोर तक पहुंचाना मानवता की सच्ची सेवा है। गौरतलब है कि एक अगस्त से शुरू हुए नेत्रकुंभ में अब तक 83 हजार लोगों की नेत्रजांच हो चुकी है, जिनमें से 70 हजार से अधिक लाभार्थियों को चश्मे दिए जा चुके हैं। ओपीडी और चश्माघर का निरीक्षण सभा के बाद दिया कुमारी ने ओपीडी और चश्माघर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के पंजीकरण से लेकर चश्मा निर्माण की आधुनिक वैज्ञानिक प्रक्रिया को बारीकी से देखा और संतोष व्यक्त किया कि सीमांत क्षेत्र के लोगों को भी अब बड़े शहरों जैसी तकनीक से लाभ मिल रहा है। देशविरोधी ताकतों को करारा जवाब मिलेगा नेत्रकुंभ में पंजाब से पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने भी अवलोकन किया और कहा कि भारत विरोधी ताकतों को हर हाल में मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने पंजाब में खालिस्तानी आंदोलन के खिलाफ लड़ी अपनी लड़ाई को याद करते हुए श्रद्धालुओं को देश के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। सक्षम संस्था के कार्यों को देखकर वे भावुक हो उठे। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:दिव्यांग कोटे की नौकरियों में फर्जी प्रमाण पत्रों का खेल खत्म, सरकार का शिकंजा तैयार नेत्रदान संकल्प और स्वास्थ्य सेवाएं नेत्रकुंभ सेवा और संकल्प का प्रतीक बन गया है। राजस्थान सरकार के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर नेत्रजांच करवाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि अब तक 1521 लाभार्थियों ने मरणोपरांत नेत्रदान संकल्प पत्र भरा है। पिछले 24 घंटों के आंकड़े बताते हैं कि केवल 29 अगस्त को 5283 लोगों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 5192 को निःशुल्क परामर्श, 3643 को निःशुल्क चश्मे और 4019 मरीजों को दवाइयां प्रदान की गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 22:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: दिव्य नेत्रकुंभ में पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, रामदेवरा में नेत्र अस्पताल की घोषणा #CityStates #Jaipur #Jaisalmer #Rajasthan #SubahSamachar