Jaipur News: जयपुर एयरफोर्स स्टेशन पर सेखों मैराथन का आयोजन, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सेखों को दी श्रद्धांजलि

भारतीय वायुसेना स्टेशन जयपुर ने फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के सम्मान में 2 नवंबर को सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन (SIM-25) का आयोजन किया। सेखों 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अपनी असाधारण बहादुरी के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित एकमात्र वायुसेना अधिकारी हैं। इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस, राष्ट्रीय एकता और भारतीय वायुसेना के मूल मूल्यों को बढ़ावा देना था। वायुसेना स्टेशन जयपुर ने हरी-भरी घाटियों, खूबसूरत पहाड़ों और गुलाबी शहर के प्राकृतिक वनस्पतियों और जीवों के बीच से नाहरगढ़ से जयगढ़ तक एक दौड़ का आयोजन किया, जिसने प्रतिभागियों को हाफ मैराथन 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर श्रेणियों में एक रोमांचकारी अनुभव दिया। ये भी पढ़ें:Phalodi Road Accident:फलौदी में एक और भीषण सड़क हादसा; बोलेरो-ट्रेलर की टक्कर में चार लोगों की मौत दौड़ को वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में इस दौड़ में भाग लिया। धावकों की ऊर्जा और उत्साह अनुकरणीय रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: जयपुर एयरफोर्स स्टेशन पर सेखों मैराथन का आयोजन, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सेखों को दी श्रद्धांजलि #CityStates #Jaipur #Rajasthan #IndianAirForceStation #FlyingOfficerNirmaljitSinghSekhon #JaipurAirForceStation #Indo-pakWar #ParamVirChakraAwardee #IndianAirForce #SubahSamachar