Jaipur Crime: जिले में अपराध और सुरक्षा मामलों में बढ़ी घटनाएं, पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की

जिले में हाल के दिनों में अपराध और सुरक्षा से जुड़ी कई घटनाएं चर्चा का विषय रही हैं। शिवदासपुरा, सदर, सांगानेर, श्याम नगर, पत्रकार कॉलोनी, मुहाना और खोह नागोरियान थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों में पुलिस ने सक्रिय रहकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटियों से की छेड़छाड़ शिवदासपुरा थाना इलाके में एक कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटियों के साथ अश्लील हरकतें कीं। जब बच्ची के भाई ने इसका विरोध किया, तो पिता ने उसके साथ मारपीट की और उसे खिड़की से फेंकने का प्रयास किया। छोटी बहन की मदद से भाई को बचाया गया। पुलिस ने पीड़ित बच्चों की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि पिता शराब के नशे में उसे और उसकी बहन को धमकाता था और जबरन शराब पिलाता था। 14 अक्टूबर को हुई घटना में पिता ने दोनों बेटियों के साथ अश्लील हरकत की, जिसे भाई ने रोकने की कोशिश की। चलती कार में लगी आग, चालक बच गया सदर थाना इलाके में शनिवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यातायात जाम हो गया, जिसे पुलिस ने डायवर्ट कर व्यवस्थित किया। थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप के अनुसार प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि डीजल पाइप लीकेज और गर्म इंजन के संपर्क में आने से आग लग गई थी। ये भी पढ़ें:Udaipur News:खेतों से सोलर पैनल और मोटर चुराने वाले दो शातिर चोर हिरासत में, चोरी की 10 बाइकें भी बरामद घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग पर सख्त कार्रवाई जयपुर दक्षिण पुलिस ने रसद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सांगानेर, श्याम नगर, पत्रकार कॉलोनी और मुहाना थाना क्षेत्रों में अवैध गैस सिलेंडर रीफिलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 131 अवैध गैस सिलेंडर, 6 रीफिलिंग मोटर, 5 कांटा और अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि त्योहारी सीजन में रिहायशी इलाकों में अवैध रीफिलिंग की शिकायतें मिली थीं, जिस पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में सांगानेर सदर से 54 अवैध सिलेंडर जब्त कर मकान मालिक गिरिराज सिंघल को गिरफ्तार किया गया। ऐसे ही श्याम नगर से 40 अवैध सिलेंडर और उपकरण बरामद कर दो आरोपियों को, पत्रकार कॉलोनी में दो आरोपियों के कब्जे से 21 और 8 सिलेंडर और मुहाना से 16 सिलेंडर, फिलिंग मशीन और मोटर बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फायरिंग का पर्दाफाश 11 अक्टूबर को इंदिरा गांधी नगर सेक्टर-2 में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई कार जब्त की। पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि बृजराज मीणा उर्फ रिंकू पर चार बदमाशों ने हमला किया और तीन-चार फायर किए, जिससे उसके पैरों में गोली लगी। जांच में सामने आया कि आरोपियों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दिलखुश मीणा (23), सौरभ मीणा (21), खुशीराम मीणा (23) और आशिक मीणा (22) शामिल हैं। जयपुर पुलिस ने इन सभी घटनाओं में सख्ती बरतते हुए आरोपी गिरफ्तार किए और अवैध सामान जब्त किया। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है और नागरिकों से भी सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur Crime: जिले में अपराध और सुरक्षा मामलों में बढ़ी घटनाएं, पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Kishangarh-rainwal #JaipurRural #Sdrf #PoliceOfficer #LpgGasCylinderExploded #AYoungManDiedAfterBeingBuriedUnderDebris #CylinderExplodedInASweetFactory #FireBrigade #SubahSamachar