Jaipur Crime: जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ऑपरेशन क्लीन स्वीप से नशा तस्करों और अपराधियों की कमर टूटी
जयपुर शहर में हाल ही में मादक पदार्थ तस्करी, झूठी लूट, गैंग गतिविधियों और दुष्कर्म से जुड़े कई मामलों में पुलिस ने त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है। पढ़िये यहां 18 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने सांगानेर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो झालावाड़ से जयपुर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया था। आरोपी के पास से 90 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है। डीसीपी (अपराध) कुंदन कंवरिया के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कमलेश तंवर (21) निवासी अकलेरा, जिला झालावाड़ है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने भाई रामविलास तंवर से स्मैक लेकर जयपुर के सांगानेर सदर इलाके के वाटिका में पवन गुर्जर को डिलीवरी देने आया था। आरोपी शौक पूरे करने के लिए स्मैक की सप्लाई करता था। पुलिस उससे मादक पदार्थों के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। सट्टे में पैसे हारने पर रची लूट की झूठी कहानी जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने सट्टे में 1.60 लाख रुपये हारने के बाद पुलिस को दो लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना दी थी। डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सियाराम मीणा (32) निवासी लक्ष्मीनारायणपुरी, गलता गेट ने कंट्रोल रूम को कॉल कर बताया कि दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाकर मारपीट की और दो लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। जांच में सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर मामला संदिग्ध पाया गया। सख्ती से पूछने पर उसने सच उगल दिया कि उसने दोस्त मोहित से ली गई सट्टे की आईडी में पैसे हारे थे और डर से लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस पर फायरिंग मामले में बदमाश गिरफ्तार भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने संदीप राज गैंग से जुड़े एक बदमाश राजेश स्वामी (24) निवासी करधनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आरोपी अमानीशाह दरगाह इलाके में किसी वारदात की फिराक में था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग सट्टा, भू-माफियाओं और ब्याज माफियाओं से रंगदारी वसूलने का काम करता है। गौरतलब है कि 1 जून को रामनगरिया में पुलिस पर फायरिंग कर संदीप राज स्कॉर्पियो से फरार हो गया था। उसके बाद आरोपी राजेश स्वामी ने उसे हथियार और वाहन छिपाने में मदद की थी। धर्म के मामा ने नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म जालूपुरा थाना इलाके में धर्म के रिश्ते के मामा पर नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। जयपुर में पढ़ाई कर रही पीड़िता ने बताया कि आरोपी मार्च 2025 में गांव से जयपुर आया था और उसने होटल में सामान देने के बहाने बुलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद आरोपी ने होटल में दुष्कर्म किया और धमकाकर कई बार बुलाकर शारीरिक शोषण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शादी का झांसा देकर देहशोषण बजाज नगर थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में युवती से दुष्कर्म और धोखे से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। फुलेरा की रहने वाली 23 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसकी आरोपी से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई थी। आरोपी ने जुलाई 2024 में उसे जयपुर बुलाया और गेस्ट हाउस ले गया, वहां उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार झांसा देकर उसने एक साल तक संबंध बनाए, लेकिन जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 5.55 ग्राम स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जवाहर नगर थाना पुलिस ने महिला तस्कर अंजली सांसी (22) निवासी संगरूर (पंजाब), हाल निवासी जवाहर नगर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5.55 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से मादक पदार्थ लाती थी और किसे सप्लाई करती थी। मोबाइल चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बस स्टैंड पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले हिस्ट्रीशीटर आरिफ और उसके साथी सलाउद्दीन उर्फ छोटा भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों कोतवाली थाना इलाके के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में और भी वारदातें सामने आने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 11:04 IST
Jaipur Crime: जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ऑपरेशन क्लीन स्वीप से नशा तस्करों और अपराधियों की कमर टूटी #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Jhalawar #SmackSmugglerCaught #OperationCleanSweep #SpecialTeamOfJaipurCommissionerate #JaisinghpuraKhorPoliceStation #BhattabastiPoliceStation #JalupuraPoliceStation #RapeAfterFeedingDrugs #SindhiCampPoliceStation #SubahSamachar