Muzaffarnagar News: जैन समाज ने केंद्र सरकार को भेजा ज्ञापन, दोहराई मांग

सम्मेद शिखर प्रकरण को लेकर जैन समाज का प्रेमपुरी स्थित जैन अतिथि भवन में चल रहा अनशन - केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर मामले का संज्ञान लेने की मांग की- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने समाज के अनशन में पहुंचकर दिया समर्थनसंवाद न्यूज एजेंसी मुजफ्फरनगर। सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के खिलाफ जैन समाज की ओर से किए जा रहे अनशन में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उधर, समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री के आवास पर पहुंचकर उनके प्रतिनिधि को केंद्र सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा। सम्मेद शिखर प्रकरण को लेकर जैन समाज का प्रेमपुरी स्थित जैन अतिथि भवन में अनशन चल रहा है। बुधवार को समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर पहुंचकर उनके प्रतिनिधि विवेक बालियान को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया और अपनी मांगों को दोहराया। जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान द्वारा सरधना में आचार्य श्री को इस संबंध में दिए गए आश्वासन के बारे में भी कृत कार्रवाई को लेकर सवाल किए। इस दौरान वैभव जैन, अनिल जैन, अजय जैन, आशीष जैन, पुनीत जैन, अखिलेश जैन, पुष्पेंद्र कुमार, संजय जैन, स्वास्तिक जैन आदि मौजूद रहे। उधर, समाज के अनशन में पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि जैन धर्म की आस्था को भाजपा सरकार को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह आंदोलन में उनके साथ है। इस दौरान उनके साथ सपा कार्यकर्ता साजिद हसन, शौकत अंसारी, अरशद आबिद, नवेद रंगरेज मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: जैन समाज ने केंद्र सरकार को भेजा ज्ञापन, दोहराई मांग #JainSocietySentAMemorandumToTheCentralGovernment #RepeatedTheDemand #SubahSamachar