Hathras News: यूएसए में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जय शर्मा, कई देशों के विशेषज्ञ करेंगे प्रतिभाग

हाथरस की सिकंदराराऊ तहसील के गांव नगला भगे के मूल निवासी जय शर्मा को यूएसए में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका चयन के मध्यम से मिला है। जय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधिकारी हैं। वह पूर्व सैनिक रामनरेश शर्मा के पुत्र हैं। जय शर्मा ने बताया कि फुल ब्राइट स्पेशलिस्ट प्रोग्राम के लिए उनका चयन किया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। वह दो माह तक यूएसए में विभिन्न कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम में कई देशों के चुने गए विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस दौरान जय शर्मा अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में वैश्विक नीति, शिक्षा नेतृत्व, नवाचार अधिकार, विकास मॉडल व अंतरराष्ट्रीय सहयोग आदि विषयों पर भारत के अनुभवों को साझा करेंगे। जय शर्मा का कहना है कि यह उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि देश और मंत्रालय के लिए गर्व की बात है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: यूएसए में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जय शर्मा, कई देशों के विशेषज्ञ करेंगे प्रतिभाग #CityStates #Hathras #IndiaRepresentative #JaiSharma #RepresentIndiaInUsa #SikandraRaoHathras #HathrasNews #NaglaBhage #SubahSamachar