Jagdalpur: तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, दोनों युवकों की मौके पर ही मौत

जगदलपुर, कोंडागांव जिले के नेशनल हाईवे स्थित दुधगाव के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार 2 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में जहां दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और घंटों एनएच को जाम रखा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी लगने के बाद तहसीलदार से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुट गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 06:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jagdalpur: तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, दोनों युवकों की मौके पर ही मौत #CityStates #Jagdalpur #DeathInAccident #SubahSamachar