Jabalpur News: अश्लील वीडियो का डर दिखाकर छात्र से ठगी, जालसाजों ने दिल्ली पुलिस बनकर ऐंठे 35 हजार रुपये

गढ़ा के एक युवक को जालसाजों ने दिल्ली पुलिस बनकर 35 हजार रुपये की चपत लगा दी। आरोपियों ने महिला द्वारा अश्लीलता की शिकायत करने पर उक्त वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होने की धमकी देते हुए मामला रफा दफा करने रुपयों की मांग करते हुए युवक से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा लिए। रुपये भेजने के बाद आरोपियों का लालच बढ़ गया और उन्होंने और रुपयों की मांग की, जिसके बाद युवक को शंका हुई और उसने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्तानगर निवासी 21 वर्षीय सजल बेटियां बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है, जिनके घर पर ही बर्तनों की दुकान है। विगत 2 जुलाई की दोपहर को सजल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को दिल्ली पुलिस होने का बताते हुए कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल हो गया है। एक महिला तुम्हारी शिकायत लेकर थाने आई है और वीडियो कॉल कर महिला को भी दिखाया था और उसे वीडियो कॉल करने बोला। ये भी पढ़ें:जालसाजों का नया तरीका, सोशल मीडिया पर सस्ते सामान का झांसा देकर ठगी, कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा दहशत में आये सजल ने अपने मोबाइल से वाट्सएप वीडियो कॉल किया तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में दिखा एवं एक महिला भी दिखी, जो सिविल कपड़े में थी जो रो रही थी। तब फोन करने वाले जालसाज व्यक्ति ने बोला कि तुम इस महिला को सॉरी बोलो तब उसने सॉरी बोल दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने पुन: कॉल कर एक मोबाइल नंबर दिया और बोला कि यह मोबाइल नंबर यूट्यूब वाले का है। इससे बात करो, जिसके बाद सजल ने दिये हुए नंबर पर संपर्क किया तो यूट्यूब वाले ने बोला कि तुम्हारा 90 प्रतिशत अश्लील वीडियो अपलोड हो गया है, कुछ देर बाद 100 प्रतिशत अपलोड हो जाएगा। अगर तुमको अपना अश्लील वीडियो डिलीट कराना है तो तत्काल मेरे फोन पे-नंबर पर 35500-रुपये डालो तो मैं तुम्हारा अश्लील वीडियो डिलीट कर दूंगा। उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो जालसाज बोला कि अभी आधे पैसे डाल दो बाकी बाद में डाल देना। जल्दी व्यवस्था करो और फोन लाइन पर लेकर फोन पे नंबर बताया। उसके बाद सजल ने दहशत में आकर साढ़े सात हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। इसके कुछ देर बाद पुन: फोन आया और 28 हजार की डिमांड की गई, सजल ने उक्त राशि भी ट्रांसफर कर दी। इसके बाद आरोपियों का लालच बढ़ गया और उन्होंने 71 हजार रुपये की डिमांड की, जिस पर सजल को शंका हुई। उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: अश्लील वीडियो का डर दिखाकर छात्र से ठगी, जालसाजों ने दिल्ली पुलिस बनकर ऐंठे 35 हजार रुपये #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #JabalpurFraudCase #CheatingAStudent #CheatingByPosingAsDelhiPolice #SubahSamachar