J K : कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान हथियार बरामद, दो किलो हेरोइन भी मिली

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हथियार और अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को करनाह सेक्टर के साधपोरा ताड़ गांव में जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ एक संयुक्त कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया। यह कार्रवाई एक विशेष सूचना पर की गई। कुपवाड़ा के करनाह सेक्टर के साधपोरा ताड़ गांव में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। अधिकारी के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने स्थानीय निवासी सुदरदीन शेख के एक घर से 3 पिस्टल, 3 मैगजीन, 22 राउंड और 3 चीन निर्मित ग्रेनेड सहित हथियार और विस्फोटक बरामद किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुपवाड़ा में दो किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने करनाह के ताड़ इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हेरोइन बरामद की गई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि टीटवाल से ताड़ और तंगधार क्षेत्र की ओर नशीले पदार्थों की तस्करी की आशंका है। इसके बाद टीम ने बांदी ताड़ के पास कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नाका लगाया। इस दौरान एक टाटा मोबाइल वाहन को रोका। इसे मशकूर अहमद मलिक निवासी हजीत्रा करनाह चला रहा था। साथ मे सवार व्यक्ति की पहचान अमजद मीर के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी में हेरोइन के समान दिखने वाले पाउडर के दो किलोग्राम के दो पैकेट बरामद हुए। इन्हें जब्त कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 03:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K : कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान हथियार बरामद, दो किलो हेरोइन भी मिली #CityStates #Jammu #Srinagar #JammuKashmirPolice #SubahSamachar