Kangra News: नशे के प्रति जागरूक किए आईटीआई के विद्यार्थी
संसारपुर टैरेस (कांगड़ा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संसारपुर टैरेस में रीड़ी कुठेड़ा पंचायत की प्रधान आशा रानी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने नशे के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। आशा रानी ने कहा कि नशा हमारी सेहत के लिए हानिकारक है, इसलिए हम सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए अभियान में हम सभी को नशामुक्त प्रदेश बनाना है, इसके लिए हम सभी को मिलकर सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान और सार्वजनिक स्थल के बाहर 100 मीटर के दायरे में नशा बेचना या करना कानूनी अपराध है। कार्यक्रम दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने बच्चों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान शिक्षण संस्थान के जीआई गुरदेव सिंह, मनोज कुमार, जसविंदर सिंह और आशा वर्कर सुनीता रानी, शोभा, सुषमा, रूपिंदर कौर, ज्योति रानी आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 17:25 IST
Kangra News: नशे के प्रति जागरूक किए आईटीआई के विद्यार्थी #ITIStudentsCreateAwarenessAboutDrugAbuse #SubahSamachar
