itel का बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलती है 6000mAh बैटरी, जानें अन्य फीचर्स
आईटेल ने भारतीय बाजार में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए itel P40 को लॉन्च कर दिया है। itel P40 के साथ बड़ी डिस्प्ले दी गई है। itel P40 में डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। itel P40 की कीमत 7,699 रुपये रखी गई है और इसे तीन कलर ऑप्शन फोर्स ब्लैक, ड्रीमी ब्लू और गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में itel P40 की स्पेसिफिकेशन itel P40 दो रैम ऑप्शन 2 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में आता है। फोन के साथ 6.6 इंच की HD प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन के साथ एंड्रॉयड 12 गो एडिशन मिलता है। वहीं आईटेल पी40 को ऑक्टा कोर SC9863A प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी की मदद से रैम को 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। itel P40 का कैमरा फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जबकि सेकेंडरी कैमरा QVGA है। रियर कैमरे के साथ डुअल फ्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। itel P40 की बैटरी क्षमता itel P40 की बैटरी लाइफ की बात करें तो इसके साथ 6000 एमएएच की बैटरी क्षमता मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2023, 14:48 IST
itel का बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलती है 6000mAh बैटरी, जानें अन्य फीचर्स #Gadgets #National #Itel #ItelP40 #Smartphone #SubahSamachar