India-Italy Ties: 'भारत अहम भूमिका निभा सकता है', दुनिया में चल रहे संघर्षों के समाधान पर इटली की पीएम मेलोनी
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि दुनिया में चल रहे संघर्षों को सुलझाने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है। यह बात उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र के दौरान एएनआई से बात करते हुए कही। मेलोनी से भारत की संघर्षों को सुलझाने में भूमिका के बारे में सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत इसमें बहुत अहम भूमिका निभा सकता है।' ये भी पढ़ें:Palestine Conflict:US फलस्तीन को मान्यता के खिलाफ; निंदा कर बोले ट्रंप- ऐसे फैसलों से बढ़ेगा हमास का अत्याचार इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी-मेलोनी ने की थी बातचीत इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री मेलोनी के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए। उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने इस दिशा में भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया। दोनों नेताओं ने साझेदारी को और मजबूत करने की दोहराई प्रतिबद्धता दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीक, शिक्षा, लोगों के बीच संबंध और आतंकवाद विरोधी क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और इसे सकारात्मक माना। दोनों नेताओं ने साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई, जो 2025-29 की संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना के अनुसार होगी। भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के निष्पादन के लिए इटली के समर्थन की पुष्टि की प्रधानमंत्री मेलोनी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र निष्पादन के लिए इटली के मजबूत समर्थन की पुन: पुष्टि की और 2026 में भारत द्वारा आयोजित एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता की कामना की। दोनों नेताओं ने इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEEEC) पहल के तहत कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के कदम उठाने पर भी सहमति जताई। उन्होंने संपर्क में रहने की बात कही। ये भी पढ़ें:सियासत:'नाटो की मदद से यूक्रेन गंवाए हुए क्षेत्र रूस से वापस ले सकता है'; UNGA बैठक से इतर जेलेंस्की से ट्रंप पीएम मोदी को दी थी जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री मेलोनी ने 17 सितंबर को पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी नेतृत्व क्षमता और भारत की प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारतीय प्रधानमंत्री @narendramodi को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनकी ताकत, उनका संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। दोस्ती और सम्मान के साथ, मैं उन्हें स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं, ताकि वे भारत का नेतृत्व करते रहें और हमारे देशों के संबंध और मजबूत हों।' भारत और यूरोपीय संघ एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं, जिससे दोनों पक्षों के व्यवसायों और उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 03:46 IST
India-Italy Ties: 'भारत अहम भूमिका निभा सकता है', दुनिया में चल रहे संघर्षों के समाधान पर इटली की पीएम मेलोनी #World #International #Italy #GiorgiaMeloni #India #Unga #SubahSamachar