Lakhimpur Kheri News: हल्के बादल छाए रहे, धूप में भी रही तेजी

पारा चढ़ना शुरू लेकिन सर्द हवाएं चलने से गलन बरकरार, जनजीवन सामान्यमौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश की है संभावनालखीमपुर खीरी। पिछले पांच दिन से खिलकर धूप निकलने से तराई को शीतलहर से लगभग निजात मिल चुकी है। सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने से गलन बरकरार है, जिससे लोग गर्म कपड़े नहीं उतर पा रहे हैं। शुक्रवार सुबह कुछ देर के लिए बादल छाए रहे। इसके बाद मौसम पूरी तरह साफ हो गया। ठंड कम होने से आम जनजीवन पटरी पर लौट आया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह तापमान बृहस्पतिवार के तापमान के बराबर है। दिन में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों ने जमकर धूप का लुत्फ उठाया। बच्चे और युवा मैदानों में खेलते तो बीमार और बुजुर्ग छतों और लॉन में धूप सेंकते नजर आए। दो-तीन दिन में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। शनिवार को मौनी अमावस्या है और 26 जनवरी को बसंत पंचमी। बुजुर्गों का कहना है कि मौनी अमावस्या के बाद ठंड कम होने लगती है और बसंत पंचमी से बसंत का मौसम शुरू हो जाता है। इसलिए इस समय पड़ रही ठंड को सर्दी के मौसम का उतार माना जा रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी एक बार और शीतलहर आ सकती है। डॉक्टर इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के सेवानिवृत्त निदेशक मौसम विज्ञानी जेपी गुप्ता का कहना है कि जनवरी में ठंड का प्रकोप रहेगा। पहाड़ों पर बर्फ गिरेगी और मैदानों में सर्द हवाओं के रूप में उसका असर दिखेगा। जनवरी के अंत तक बारिश होने की भी संभावना है। बारिश के बाद मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और ठंड से निजात मिल जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri News: हल्के बादल छाए रहे, धूप में भी रही तेजी # #WeatherInLakhimpurKhiri #SubahSamachar