सवाल: चर्म रोग हो तो डॉक्टर पूछते हैं, सहजनवां इलाके से आए हो क्या

अस्पतालों में अगर कोई चर्म रोग का मरीज इलाज के लिए जा रहा है तो डॉक्टर पूछते हैं सहजनवां से आए हो क्या सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला ने यह कहते हुए पूछाअरे भाई, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी कहां हैं, आएं हैं कि नहीं। दो मिनट तक सन्नाटा पसरा रहा। आए हुए हैं, लेकिन टॉयलेट गए हैं। आएंगे तो उन्हें बता दीजिएगा। विधायक बोले, उनसे जानना है कि सहजनवां की समस्या को लेकर उनके पास क्या उपाय है इसके बाद सांसद रवि किशन ने सवाल उठाया कि 10 दिन बाद बरसात आ जाएगी। ऐसे में नालों का पानी कैसे निकालेंगे। इस सवाल पर अधिकारी इधर-उधर देखने लगे। सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में बुधवार को जिला विकास समन्यव एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक थी। जिसमें मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अधिकाारियों से सवालों की झड़ी लगा दी। पूरी बैठक में सहजनवां इलाके की फैक्टरियों से निकलने वाले धुएं से हो रहे प्रदूषण और शहर में होने वाले जलभराव का मुद्दा छाया रहा। सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह और विधायक महेंद्र पाल सिंह ने अलग-अलग सवालों में शहर को जलभराव से निजात दिलाने के उपायों पर अधिकारियों से जवाब मांगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सवाल: चर्म रोग हो तो डॉक्टर पूछते हैं, सहजनवां इलाके से आए हो क्या #CityStates #Gorakhpur #PollutionCleaning #SkinDiseases #GorakhpurNews #LatestGorakhpurNews #GorakhpurNewsUpdate #FactoriesInSahjanwan #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #चर्मरोग #गोरखपुरडॉक्टर #SubahSamachar