ISRO: श्रीहरिकोटा के पास IADT-01 के साथ पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाली पर इसरो ने क्या कहा? गगनयान मिशन को फायदा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को श्रीहरिकोटा के पास आईएडीटी-01 (इंटीग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट) का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण गगनयान मिशन के लिए बनाए गए पैराशूट की गति कम करने वाली प्रणाली की जांच के लिए किया गया। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि परीक्षण यह देखने के लिए किया गया कि मिशन के दौरान प्रणाली पूरी क्षमता से काम करती है या नहीं। इस परीक्षण में एक कृत्रिम क्रू मॉड्यूल (यानि कि इंसानों को ले जाने वाला भाग) को हेलिकॉप्टर से गिराकर यह जांचा गया कि पैराशूट प्रणाली कैसे काम करती है और गति को कैसे धीरे-धीरे कम करती है। इसरो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गगनयान मिशन में यह पैराशूट प्रणाली लैंडिंग के आखिरी चरण में काम आती है। इसका मकसद यह होता है कि जब क्रू मॉड्यूल समुद्र में लैंड करता है, तो उसकी गति बहुत कम हो सके,ताकि वह सुरक्षित उतर सके। ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र मेंलीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद पहले पति और फिर पत्नी की मौत को लेकर बवाल; अस्पताल को नोटिस जारी इस पैराशूट प्रणाली गगनयान मिशन में इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें कुल 10 पैराशूट लगे थे। जिनमें दो एसीएस पैराशूट (जो ऊपर का हिस्सा हटाने के लिए थे), दो ड्रोग पैराशूट (शुरूआत में रफ्तार कम करने के लिए), तीन पैराशूट पायलट (पैराशूट खोलने में मदद के लिए) और तीन केनोपी (मॉड्यूल को धीरे-धीरे जमीन या पानी में उतारने के लिए) शामिल थे। बयान में बताया गया कि परीक्षण के दौरान 4.8 टन वजन वाले नकली क्रू मॉड्यूल को भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से करीब तीन किलोमीटर की ऊंचाई से गिराया गया। सबसे पहले एसीएस मोर्टार दागे गए, जिससे 2.5 मीटर के दो एसीएस पैराशूट खुले। इसके बाद ऊपर का हिस्सा अलग हुआ। ड्रोग पैराशूट ने पहले चरण में गति को कम किया। इसके बाद तीन पायलट पैराशूट खुले, जिन्होंने तीन बड़े मेन पैराशूट को बाहर निकाला, जिनका व्यास 25 मीटर था। ये भी पढ़ें:'आदिवासियों से छीना आत्मरक्षा का अधिकार', उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार पर शाह का आरोप इन मुख्य पैराशूटों की मदद से क्रू मॉड्यूल की गति लगभग आठ मीटर प्रति सेकंड तक घट गई। जब मॉड्यूल समुद्र में उतरा, तो पैराशूट प्रणाली की मदद से इन्हें खोलकर अलग कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



ISRO: श्रीहरिकोटा के पास IADT-01 के साथ पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाली पर इसरो ने क्या कहा? गगनयान मिशन को फायदा #IndiaNews #National #SubahSamachar