तो मोबाइल नेटवर्क के लिए नहीं लगेंगे टावर?: जानें कैसे इसरो के 101वें मिशन ने रचा इतिहास, ये क्यों खास
भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) इस साल के अपने आखिरी मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर इतिहास रच दिया । 24 दिसंबर (बुधवार) को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेस मोबाइल के एक अहम सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया है। एलवीएम3-एम6 मिशन के जरिए अमेरिकी कंपनी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाना है।यह इस रॉकेट की छठी ऑपरेशनल उड़ान (एलवीएम3-एम6) है। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर इसरो का ये मिशन क्या है कैसे भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि बनेगा जिस मिशन का भारत ने बीड़ा उठाया है, वह सैटेलाइट क्यों खास है कैसे इसरो की मदद से आने वाले समय में अमेरिकी कंपनी मोबाइल नेटवर्क का पूरा स्वरूप बदल सकती है और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के लिए चुनौती बन सकती है आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 20:43 IST
तो मोबाइल नेटवर्क के लिए नहीं लगेंगे टावर?: जानें कैसे इसरो के 101वें मिशन ने रचा इतिहास, ये क्यों खास #IndiaNews #National #IsroBluebirdBlock2Mission #IsroMission #Isro2024LastMission #IsroLaunchingUsSatellite #Isro #IndianSpaceResearchOrganisation #LowerEarthOrbit #Lvm3-m6Rocket #SubahSamachar
