Pilibhit News: सड़क पर बनाया इस्ररायल का झंडा, फलस्तीन के समर्थन में पोस्टर लगाए
पीलीभीत। शहर के एक मोहल्ले में सड़क पर इस्ररायल का झंडा बना होने की सूचना पर पुलिस ने नगर पालिका की टीम को बुलाकर झंडा पुतवा दिया। इसके अलावा कुछ जगह इस्ररायली सामान का बहिष्कार करने और फलस्तीन के समर्थन में लगे पोस्टर भी हटवा दिए। इस मामले में पुलिस ने शरारती तत्वों की जांच शुरू कर दी है। मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज में सोमवार की दोपहर का है। मोहल्ले में किसी ने विरोध में इस्ररायल का झंडा सड़क पर बना दिया। उस पर से लोग गुजरते रहे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस गंभीर हुई। कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद नगर पालिका की टीम को बुलाकर सड़क पर बने इस्ररायल के झंडे को पुतवा दिया। इसके अलावा मोहल्ला भूरे खां में स्थित दो मस्जिद और एक मदरसे के साथ छोटी मार्केट क्षेत्र में स्थित मस्जिद के बाहर इस्ररायली सामान का बहिष्कार करने और फलस्तीन के समर्थन में पोस्टर भी लगा दिए गए। जानकारी के बाद पुलिस ने पोस्टर को हटवा दिए। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पोस्टर लगाने वालों की पहचान की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 21:55 IST
Pilibhit News: सड़क पर बनाया इस्ररायल का झंडा, फलस्तीन के समर्थन में पोस्टर लगाए #IsraeliFlagMadeOnTheRoad #PostersPutUpInSupportOfPalestine #SubahSamachar