Israel Air Strike: इस्राइल ने रॉकेट हमले के जवाब में गाजा में की भारी बमबारी, हमास का ठिकाना तबाह

इस्राइल ने आतंकवादियों के रॉकेट हमलों के जवाब में गाजा पट्टी में भारी बमबारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल ने कहा है कि यह कार्रवाई उग्रवादी संगठन हमास के गाजी पट्टी में हथियारों के निर्माण के प्रयासों को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बमबारी में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) सेल के सदस्यों सहित नौ लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए हैं। इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि उसने मध्य गाजा में बॉटम ऑफ फॉर्म (Bottom of Form) को निशाना बनाया। यह एक भूमिगत सुविधा, जहां मागाजी शरणार्थी शिविर में रॉकेट बनाए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि इस हमले से हमास के हथियार बनाने के प्रयासों को काफी नुकसान पहुंचा होगा। वहीं,मध्य गाजा में इस्राइल की बमबारी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं, जिसमें गाजा में हवाई हमले से कई बड़े विस्फोट दिखाई दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Israel Air Strike: इस्राइल ने रॉकेट हमले के जवाब में गाजा में की भारी बमबारी, हमास का ठिकाना तबाह #World #International #IsraelAirStrike #SubahSamachar