Israel: 'यह आंसुओं और खुशी की शाम', नेतन्याहू का भावनात्मक संदेश; बंधकों की रिहाई को लेकर तैयार है इस्राइल

इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच बंधकों की रिहाई की तैयारियों के बीच इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार शाम एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा यह आंसुओं और खुशी की शाम है, क्योंकि कल हमारे बच्चे अपनी सीमा पर लौटेंगे। बता दें कि सोमवार को शांति योजना के तहत हमास 20 बंधकों को रिहा करेगा। नेतन्याहू ने अपने संबोधन में कहा कि इस्राइल के नागरिकों, मेरे भाइयों और बहनों, यह एक भावनात्मक शाम है- आंसुओं की भी और खुशी की भी। क्योंकि कल बच्चे अपनी सीमा पर लौटेंगे। बंधकों की रिहाई को लेकर इस्राइल तैयार प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बताया कि इस्राइल सभी बंधकों को तुरंत वापस लेने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि नेतन्याहू ने बंधक और लापता लोगों के समन्वयक ब्रिगेडियर जनरल (रि.) गैल हिर्श से इस संबंध में बातचीत की। पोस्ट में लिखा गया प्रधानमंत्री नेतन्याहू: इस्राइल पूरी तरह तैयार है- हम अपने सभी बंधकों को तुरंत वापस लेने के लिए तत्पर हैं। अमेरिका की मध्यस्थता में ऐतिहासिक समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कराए गए युद्धविराम समझौते के तहत इस्राइल लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और गाजा को पूर्ण मानवीय सहायता की अनुमति देगा। गाजा इस समय गंभीर खाद्य संकट और भुखमरी का सामना कर रहा है। इस्राइल के राष्ट्रपति आईजैक हर्ज़ॉग ने तेल अवीव में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है, जो मध्य पूर्व में नई उम्मीदों की दिशा दिखा सकता है। उन्होंने कहा यह समझौता आसान नहीं है, इसमें कई दर्दनाक पहलू हैं, लेकिन यह एक ऐसा पल है जो असली बदलाव की उम्मीद जगाता है। ट्रंप की यात्रा को लेकर उत्साह राष्ट्रपति हर्ज़ॉग ने कहा कि इस्राइल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को होने वाले दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं और इस ऐतिहासिक प्रयास में उनकी भूमिका के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं। इस्राइल चाहता है कि अमेरिका इस समझौते के अगले चरणों में भी भूमिका निभाए, ताकि गाजा और पूरे मध्य पूर्व में स्थायी शांति स्थापित हो सके। 2000 फिलिस्तीनीकैदियों कोछोड़ेगाइस्राइल इस्राइल ने घोषणा की है कि बंधकों की रिहाई के बाद वह लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को भी छोड़ने के लिए तैयार है। इनमें 250 लोग आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, जबकि लगभग 1,700 लोग गाजा से बिना आरोप के हिरासत में लिए गए हैं। ये भी पढ़ें:-China: 'अमेरिका ने 100% टैरिफ लगाया तो उठाएंगे सख्त कदम', चीन ने दुर्लभ खनिज निर्यात पर प्रतिबंध का किया बचाव इस्राइल के बंधक एवं लापता व्यक्तियों के समन्वयक गैल हिर्श ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय टास्क फोर्स 72 घंटों के भीतर उन बंधकों की खोज शुरू करेगी जिनके शव अब तक नहीं मिले हैं। कई बंधकों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 05:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Israel: 'यह आंसुओं और खुशी की शाम', नेतन्याहू का भावनात्मक संदेश; बंधकों की रिहाई को लेकर तैयार है इस्राइल #World #International #IsraelHamasCeasefire #Israel #SubahSamachar