Today Bank Holiday: क्या आज शनिवार को बैंक बंद हैं या खुले हैं? यहां जानें और दूर करें कंफ्यूजन
Is Today Bank Closed Or Open: अपनी आजीविका चलाने के लिए लगभग हर कोई काम करता है। कोई अपना बिजनेस करता है तो एक बड़ा तबका नौकीरपेशा वाला है। जो भी लोग कमाई करते हैं अपनी उस कमाई से अपनी आज की जरूरतों को पूरा करने के साथ अपने आने वाले कल के लिए बचत भी करते हैं। लोग अपने पैसों को अपने बैंक खाते में रखते हैं। बैंक में कई लोग एफडी भी करवाते हैं तो कई लोग बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं। जबकि, कई लोग बैंक से लोन भी लेते हैं यानी बैंक से कई काम लोगों के रहते हैं। इसलिए अगर आप आज बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आज शनिवार को बैंक बंद हैं या खुले हैं। अगली स्लाइड्स में आप अपने-अपने शहर के बैंकों के बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 07:45 IST
Today Bank Holiday: क्या आज शनिवार को बैंक बंद हैं या खुले हैं? यहां जानें और दूर करें कंफ्यूजन #Utility #National #SaturdayBankHoliday #BankAajOpenHai #BankAajKhuleHainYaBand #SubahSamachar
