Irfan Solanki Case: विधायक के पीआरओ समेत अन्य आठ साथी भी रडार पर, जेसीपी ने दिया कार्रवाई का आदेश

कानपुर के जाजमऊ में नजीर फातिमा के घर हुई आगजनी के मामले में पुलिस सपा विधायक इरफान सोलंकी के पीआरओ समेत फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है। सोमवार को तिलकनगर निवासी हिस्ट्रीशीटर एजाज उर्फ अज्जन बिल्डर को जेल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई के लिए संबंधित थानेदारों को जेसीपी ने हुकुम तहरीर जारी की है। विवेचना की अग्रिम कार्रवाई के दौरान किसी मुलजिम को गिरफ्तारी करने के लिए किसी थाने को सूचना देने के लिए हुकुम तहरीर का प्रयोग किया जाता है। गवाहों के बयानों पर खुले थे नौ और नाम पुलिस ने इरफान सोलंकी, भाई रिजवान, हिस्ट्रीशीटर शौकत अली, इजराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ को जेल भेजा था। साथ ही, गवाहों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने नौ अन्य आरोपियों के नाम विवेचना में खोले थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Irfan Solanki Case: विधायक के पीआरओ समेत अन्य आठ साथी भी रडार पर, जेसीपी ने दिया कार्रवाई का आदेश #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #IrfanSolanki #BailRejected #SpMlaIrfanSolanki #KanpurNews #इरफानसोलंकी #SubahSamachar