IRCTC: आईआरसीटीसी का शानदार ऑफर, सर्दियों में हिमाचल घुमाने के लिए लॉन्च किया टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया
अगर आप सर्दियों के सीजन में देश की किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आपको हिमाचल प्रदेश घुमाया जाएगा।हिमाचल प्रदेश अपने प्राकृतिक विरासत, शांत वादियों और सांस्कृतिक रंगों के लिए जाना जाता है। यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के सुंदर जंगल हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। यह सब चीजें देश दुनिया से कई पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की ओर खींचने का काम करती हैं। राज्य प्रशासन हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में कई कदम उठा रहा है। अगर आप इस नवंबर महीने में कहीं पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस हिमाचल टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:13 IST
IRCTC: आईआरसीटीसी का शानदार ऑफर, सर्दियों में हिमाचल घुमाने के लिए लॉन्च किया टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया #Utility #National #Irctc #IrctcTourism #IrctcTourPackages #IrctcHimachalPackage #IrctcTourPackagesForHimachalPradesh #SubahSamachar
