Rohtak News: ईरान-अमेरिका तनाव...600 रुपये प्रति क्विंटल गिरे बासमती चावल के दाम
करिश्मा रंगा रोहतक। ईरान विवाद व अमेरिकी टैरिफ का असर बाजार में चावल कारोबार पर साफ दिखने लगा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात की बढ़ती दिक्कतों ने चावल के दाम गिरा दिए हैं। इसमें बासमती चावल मुख्य है। यह नौ हजार रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 8400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं, पहले सामान्य चावल 75 रुपये किलो बिक रहा था। अब रेट 65 रुपये हो गए हैं।इसका सीधा असर निर्यात पर पड़ा है। इससे देश की चावल मंडियों में भी मांग प्रभावित हुई है। भुगतान अटकने और नए ऑर्डर रुकने से चावल का निर्यात प्रभावित हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता का माहौल है, इससे व्यापारी वर्ग चिंतित है। संवाद-----------ईरान भारतीय बासमती चावल का आयात करने वाला प्रमुख देश है। वहां मौजूदा राजनीतिक व आर्थिक संकट के चलते भुगतान अटकने और नए ऑर्डर रुकने से निर्यात में जोखिम का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे में व्यापारी इससे बचने का प्रयास कर रहे हैं। नतीजतन, मंडियों में चावल खासकर बासमती की मांग कमजोर पड़ गई है। भुगतान को लेकर अनिश्चितता के चलते फिलहाल पुराने ऑर्डर ही पूरे करने पर ध्यान है। नया ऑर्डर जोखिम भरा हो सकता है। - हर्ष गिरधर, चावल व्यापारी, अनाज मंडी------------- चावल की बासमती व अन्य किस्में ईरान समेत कई देशों में सप्लाई होती हैं। मौजूदा हालात के चलते निर्यात प्रभावित हो रहा है। इस कारण मंडी में खरीदार सतर्क हो गए हैं। चावल के दाम में अभी हल्की गिरावट आई है। जिले की अनाज मंडियों में बासमती व अन्य चावल के कारोबार पर असर होने लगा है। पहले सामान्य चावल प्रति किलो 75 रुपये बिक रहा था। अब यह 65 रुपये बिक रहा है। - सतराम नरवाल, चावल व्यापारी, अनाज मंडी----------- चावल फसल अच्छी हुई थी। बाजार में भी इसका ठीक-ठाक भाव मिला। मौजूदा समय में अमेरिका के टैरिफ व ईरान विवाद से चावल कारोबार पर असर पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में बाजार में करीब पांच प्रतिशत तक की गिरावट आई है। यह गिरावट लंबे समय तक बनी रही तो किसान के लिए अगले सीजन में धान की फसल के अच्छे दाम मिलना मुश्किल हो सकता है। - हितेश, किसान -------------चावल खाने की थाली का हिस्सा है। घर में इसकी रोज जरूरत होती है, इसलिए धान की फसल आने के समय ही चावल की खरीद की थी। फिलहाल बाजार में चावल के दाम कुछ कम हुए हैं। ये दाम और कम होने का अंदेशा है। - रमेश कुमार, ग्राहक----------- चावल के दाम कम होने से आम आदमी को राहत मिलेगी। उन्हें सस्ता चावल मिल सकेगा। बाजार में चावल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए किसी तरह की कोई चिंता नहीं है। - सुनीता देवी, गृहिणी ------------ थोक बाजार में चावल के मौजूदा रेट प्रति क्विंटल (रुपये में)चावल की किस्मपहले के रेट मौजूदा रेट बासमती 9000 8400बासमती 1121 6,200 5,900बासमती 1509 5,800 5,500पूसा बासमती 6,000 5,700नॉन-बासमती 3,200 3,050 10व्यापारी हर्ष। 10व्यापारी हर्ष।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 02:45 IST
Rohtak News: ईरान-अमेरिका तनाव...600 रुपये प्रति क्विंटल गिरे बासमती चावल के दाम #Iran-USTensions...BasmatiRicePricesFallBy600PerQuintal #SubahSamachar
