Iran Protests LIVE Updates: 'ईरान के बहादुर लोगों का समर्थन', बोले मार्को रुबियो; तेहरान में 217 मौतों का दावा
ईरान में मौत के आंकड़े छिपाए, 217 मौतों का दावा तेहरान के एक डॉक्टर ने टाइम मैगजीन को बताया कि राजधानी तेहरान के सिर्फ छह अस्पतालों में ही कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है, जिनमें से अधिकतर मौतें गोलियां लगने से हुई हैं, क्योंकि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। डॉक्टर ने अधिकारियों से बदले की कार्रवाई के डर से नाम न बताने की शर्त पर मामले की जानकारी दी। हालांकिटाइम मैगजीन ने इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 09:10 IST
Iran Protests LIVE Updates: 'ईरान के बहादुर लोगों का समर्थन', बोले मार्को रुबियो; तेहरान में 217 मौतों का दावा #World #International #IranProtestsLive #IranProtestsLiveUpdates #IranInternetBlackout #IranProtestsNews #TehranProtestToday #IsfahanProtests #IranEconomicCrisis #IranInflationProtest #SubahSamachar
