Bareilly News: इरम का बेटा बोला- मां को लाने जाऊंगा पाकिस्तान
बरेली। इरम की वतन वापसी से बिहारीपुर निवासी उनका 15 साल का बेटा शाहनूर बेचैन है। उसकी सात साल की बहन आयजा का भी यही हाल है। दोनों बच्चे पिता व परिजनों के पास हैं। खाने-पीने की कोई कमी नहीं है, पर मां के बिना सब अधूरा लगता है। बात करने पर शाहनूर ने कहा कि बड़े होकर मां को हिंदुस्तान लाएंगे। मां के जाने से मन नहीं लग रहा है। जब भी मौका मिलेगा, वह मां से मिलने पाकिस्तान जाएगा।सात साल की बेटी आयजा भी पल-पल मां को याद कर रही है। वह बहुत देर बाद बोलने के लिए शब्द जुटा सकी। कहा कि जब उसने साथ जाने की बात कही तो मां ने समझाया था कि मेरी बच्ची, कुछ मजबूरी है। तुम लोग मेरे साथ नहीं चल सकते। तब हम दोनों रो पड़े थे। फिर मां ने कहा कि खुदा कभी न कभी उन्हें जरूर मिलाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:03 IST
Bareilly News: इरम का बेटा बोला- मां को लाने जाऊंगा पाकिस्तान #Iram'sSonSaid-IWillGoToPakistanToBringMyMother #SubahSamachar