Delhi : आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह बने तिहाड़ जेल के डीजी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाददिल्ली में बड़े अफसरों की अदला-बदली की गई है। होमगार्ड के डीजी एसबीके सिंह को तिहाड़ जेल का महानिदेशक बनाया गया है। सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जाने के बाद से तिहाड़ जेल के डीजी का पद रिक्त था। नुसरत हसन को होमगार्ड का डीजी लगाया है। एसबीके सिंह को तिहाड़ जेल का डीजी बनाए जाने का पत्र जारी कर दिया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी एसबीके सिंह ने अपने 30 वर्षों के कॅरिअर में दिल्ली पुलिस, रॉ, अरुणाचल प्रदेश, पुदुचेरी जैसी कई अहम जगहों पर अपनी सेवा दी है। वह पुलिस कमिश्नर के प्रभार के साथ-साथ डीजी, होम गार्ड्स (दिल्ली पुलिस) का जिम्मा भी संभाल रहे थे। दिल्ली पुलिस होमगार्ड्स डीजी बनाईं गईं नुसरत हसन 1991 बैच की आईपीएस हैं। नुसरत हसन फिलहाल दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी के पद पर थीं। नुसरत हसन, वीरेंद्र चहल दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा से सीनियर हैं। इस कारण दोनों आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली पुलिस से भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 06:36 IST
Delhi : आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह बने तिहाड़ जेल के डीजी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #TiharJail #SbkSingh #SubahSamachar