हरियाणा का विवादित IPS: घर में घुसकर महिला को पीटा, नर्स से कर चुका दुर्व्यवहार, मां-बेटी पर किया था हमला

हरियाणा के आईपीएस हेमत कलसन फिर विवादों में हैं। उन्होंने नशे में एक घर में घुसकर महिला को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दे डाली। पिंजौर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी हेमंत कलसन के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हेमंत कलसन ने पिछले साल नागरिक अस्पताल में नर्स से दुर्व्यवहार कर चुके हैं। इसके बाद दिव्यांग दुकानदार के साथ मारपीट की थी। वहीं एक पुलिसकर्मी को थाने में धमकी भी दे चुके हैं। पिंजौर व पंचकूला पुलिस थानों में हेमंत कलसन के खिलाफ पहले से मामले दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे पिंजौर रत्तपुर गांव में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह रही है। बुधवार की शाम करीब छह बजे वे अपने घर में थी। इसी दौरान नशे में धुत हेमंत कलसन उनके घर आया और उनसे अपने घर चलकर खाना बनाने को कहने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने जाने से मना किया तो आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से महिला के मुंह और नाक से खून बहने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी मौके से भागते वक्त जान से मारने की धमकी दे गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद वह सरकारी अस्पताल कालका पहुंची और अपना उपचार करवाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा का विवादित IPS: घर में घुसकर महिला को पीटा, नर्स से कर चुका दुर्व्यवहार, मां-बेटी पर किया था हमला #Crime #Chandigarh #Haryana #Panchkula #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #Lci1 #PanchkulaNews #IpsHemantKalsan #IpsHemantKalsanControversy #SubahSamachar