IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, फाइनल में निशाने पर विराट कोहली का रिकॉर्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा। रविवार (28 मई) को दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच में जब दोनों टीमें उतरेंगी तो कई रिकॉर्ड भी बनेंगे। सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गुजरात टाइटंस के युवा स्टार शुभमन गिल की नजर कई उपलब्धियां हासिल करने पर होंगी। शुभमन गिल ने इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं। उन्होंने 16 पारियों में 60.79 की औसत और 156.43 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए हैं। शुभमन के नाम तीन शतक और चार अर्धशतक हैं। वह चेन्नई के खिलाफ फाइनल में एक सीजन में 900 रन पूरे कर सकते हैं। शुभमन को इसके लिए 49 रन बनाने होंगे। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो विराट कोहली के बाद एक सीजन में 900 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, फाइनल में निशाने पर विराट कोहली का रिकॉर्ड #CricketNews #National #IplFinal #IplFinal2023 #Ipl2023 #ShubmanGill #ViratKohli #ViratKohliRecord #ShubmanGillRecord #CskVsGt #ChennaiSuperKingsVsGujaratTitans #ChennaiSuperKings #SubahSamachar