IPL 2026 Mini Auction: ग्रीन, वेंकटेश और लिविंगस्टोन पर रहेंगी नजरें, 77 खिलाड़ियों के लिए 10 टीमें मैदान में
आईपीएल 2026 की मंगलवार को अबू धाबी में होने वाली मिनी नीलामी में विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सीमित उपलब्धता के कारण ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन फायदे की स्थिति में नजर आ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं। नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदने उतरेंगी और सभी टीमों के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 22:49 IST
IPL 2026 Mini Auction: ग्रीन, वेंकटेश और लिविंगस्टोन पर रहेंगी नजरें, 77 खिलाड़ियों के लिए 10 टीमें मैदान में #CricketNews #National #Ipl2026MiniAuction #Ipl2026 #Pl2026AuctionStrategy #Ipl2026PlayerPicks #Ipl2026TeamStrategies #IplAuctionPredictions2026 #Ipl2026FranchisePlans #IplPlayerAuctionTips #SubahSamachar
