IPL 2026: चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे आईपीएल के मुकाबले? कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने दी बड़ी जानकारी

आईपीएल 2026 के मुकाबलों को चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराने के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को कर्नाटक सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। राज्य सरकार के गृह विभाग की तरफ से बनाई गई टास्क फोर्स की रिपोर्ट की जांच के बाद कर्नाटक सरकार नेशनिवार को केएससीए को बंगलूरू स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में आगामी आईपीएल मैच कराने की इजाजत दे दी। सरकार ने केएससीए पर जताया तय मानकों को पूरा करने का भरोसा केएससीए के प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा, 'हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक सरकार के गृह विभाग ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को बंगलुरू के मशहूर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच होस्ट करने की इजाजत दे दी है।' मृत्युंजय ने कहा कि संघ को भरोसा है कि वह सरकारी कमेटी द्वारा तय किए गए सभी मानक पूरे कर लेगी। उन्होंने कहा, 'यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों द्वारा तय की गई खास शर्तों और नियमों का पालन करने पर निर्भर है। केएससीए को भरोसा है कि वह सभी तय शर्तों को पूरा करेगा।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2026: चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे आईपीएल के मुकाबले? कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने दी बड़ी जानकारी #CricketNews #National #Ipl2026 #ChinnaswamyStadium #SubahSamachar