IPL 2026 Mini Auction: कौन सी टीम बनाएगी सबसे खतरनाक स्क्वॉड, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें? जानिए सबकुछ
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को अबू धाबी में 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। सभी टीमें अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से चुनेंगी। हाल ही में जब फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, तब टीमों ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया। केकेआर ने आंद्रे रसेल को रिलीज किया, जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया। हालांकि, बाद में टीम ने उन्हें पावरकोच नियुक्त किया। ऐसे ही तमाम निर्णयों के विषय में हम यहां चर्चा करेंगे, जिनमें फोकस इस बात पर होगा कि टीमों को नीलामी में क्या चाहिए और उनकी क्या रणनीति हो सकती है। आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 21:59 IST
IPL 2026 Mini Auction: कौन सी टीम बनाएगी सबसे खतरनाक स्क्वॉड, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें? जानिए सबकुछ #CricketNews #National #Ipl2026AuctionStrategy #Ipl2026PlayerPicks #Ipl2026TeamStrategies #IplAuctionPredictions2026 #Ipl2026FranchisePlans #IplPlayerAuctionTips #Ipl2026BestBuys #Ipl2026SquadBuilding #SubahSamachar
