IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ हार से गुजरात को नुकसान, अब RCB शीर्ष-दो की प्रबल दावेदार, मुंबई-पंजाब मैच भी होगा अहम

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब जंग शीर्ष दो में जगह बनाने को लेकर है। शीर्ष दो में रहने वाली टीमों को फायदा मिलता है। ऐसे में चारों टीमें शीर्ष पर लीग राउंड को खत्म करने की कोशिश करेंगी। हालांकि, गुरुवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की हार ने बेंगलुरु और पंजाब की उम्मीदें जगा दी हैं। अब गुजरात की टीम अधिकतम 20 अंक तक पहुंच सकती है, जबकि आरसीबी और पंजाब अधिकतम 21-21 अंक तक पहुंच सकती है। मुंबई की टीम चाहेगी कि बेंगलुरु और पंजाब अपने-अपने दोनों मैच हार जाएं ताकि उनके लिए शीर्ष दो का रास्ता खुल जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 12:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ हार से गुजरात को नुकसान, अब RCB शीर्ष-दो की प्रबल दावेदार, मुंबई-पंजाब मैच भी होगा अहम #CricketNews #International #Ipl2025 #Ipl2025PointsTable #Ipl2025News #Ipl2025NewsInHindi #Ipl #Ipl2025Top2Chances #Ipl2025Top2Team #PbksVsMi #MiVsPbksIpl2025 #SubahSamachar