IPL 2025: श्रेयस को मैदान पर ये करना पसंद, किया खुलासा; अगले सत्र के लिए धोनी की टीम में इस खिलाड़ी की जगह तय

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेपॉक में सीएसके को चार विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही चेन्नई की टीम आधिकारिक तौर पर आईपीएल से बाहर हो गई। पंजाब की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने41 गेंद में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। श्रेयस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जीत के बाद उन्होंने बताया कि किसी भी मैदान पर उन्हें चेज करना पसंद है। वहीं, हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए थे। साथ ही धोनी ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया, जो सीएसके के लिए अगले सीजन में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। यानी रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े उस खिलाड़ी का रीटेन रहना तय है। आइए पूरी कहानी जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: श्रेयस को मैदान पर ये करना पसंद, किया खुलासा; अगले सत्र के लिए धोनी की टीम में इस खिलाड़ी की जगह तय #CricketNews #International #Ipl2025 #ShreyasIyer #LikesToChase #OnAnyField #DewaldBrevis #ConfirmsHisPlace #ChennaiSuperKings #MsDhoni #SubahSamachar